देवघर, सितम्बर 25 -- देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार डीडीसी पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान बैठक में पूर्व के निर्देशों के अतिरिक्त कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। साथ ही जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर कार्य योजना बनाकर कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रदर्शन को सुधारते हुए जमीनी स्तर पर कार्य करने का निर्देश डीडीसी ने संबंधित अधिकारियों को दिया। डीडीसी ने जिला अंतर्गत मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत प्रखंडवार तरीके से आए हुए आवेदनों क...