सीतामढ़ी, फरवरी 21 -- सीतामढ़ी। सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर उतारने के मद्देनजर सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। कराए जा रहे कार्यों में पूरी पारदर्शिता हो साथ ही विहित गुणवत्ता एवं तय विशिष्टियों के अनुरूप कार्य कराना सुनिश्चित करें, ताकि आम-आवाम लाभान्वित हो सके। उक्त बातें सांसद सह जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष देवेश चंद्र ठाकुर ने कलेक्ट्रेट में सोमवार को आयोजित दिशा की बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा के क्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पदाधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन पूरी प्रतिबद्धता के साथ करें। इसके पूर्व डीएम रिची पांडेय द्वारा अध्यक्ष एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत पौधा देकर किया ग...