गिरडीह, मई 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीडीसी स्मृता कुमारी ने शनिवार को डीआरडीए सभागार में बगोदर, बेंगाबाद, बिरनी और डुमरी प्रखंड के बीपीओ, पंचायत सचिव, रोजगार सेवकों के साथ मनरेगा, अबुआ आवास, बिरसा हरित ग्राम सहित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की बैठक कर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कार्यों में कोताही बरतनेवाले कर्मियों को सख्त हिदायत दी। कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करें और लोगों को इसका लाभ दें। उन्होंने बारी-बारी से सभी महत्वकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की। मनरेगा के सभी आयामों में प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अबुआ आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 एवम 2024-25 में स्वीकृत आवासों में पहला, दूसरा और तीसरा किस्त देने के पश्चात पेंडिंग जीओ टैग को ससमय करवाते हुवे आवास पूर्ण कराने का निर्देश ...