गिरडीह, फरवरी 20 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने गुरुवार को विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सेविका/सहायिका चयन स्थिति, आंगनबाड़ी केन्द्र आधारभूत संरचना, सेविका/सहायिका मानदेय एवं पोषाहार की स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्रों की आधारभूत संरचना, पोषण ट्रैकर एप पर एंट्री सहित अन्य क्रियान्वित कार्यों और योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। कहा कि विभाग द्वारा जितनी योजनाएं चलाई जा रही है, उन सभी में लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि को प्राप्त करें। उन्होंने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया। कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही न...