टिहरी, अगस्त 31 -- सीडीओ वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा की जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति, बाल गणना स्टीयरिंग कमेटी और पीएम पोषण की बैठक संपन्न हुई। जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इन योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अपडेट लिया गया। विकास भवन सभागार में सीडीओ वरुणा ने निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग द्वारा सर्वे से प्राप्त बाल गणना का डेटा बाल विकास विभाग को उपलब्ध कराएं। जिससे क्रॉस चेक किया जा सके। आगामी 15 दिनों में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की जानकारी एकत्रित कर समाज कल्याण विभाग से साझा करें जिससे उनकी शिक्षा के उचित व्यवस्था हो सके। एक पखवाड़े में ही आरटीई के तहत स्कूलवार डेटा तैयार कर प्रस्तुत किया जाए। जिसमें ब्लॉकवार कुपोषित बच्चों की रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। सीईओ शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि 3-18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों...