मुंगेर, दिसम्बर 4 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। बुधवार को जिला परिषद की बैठक जिला पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान में जिला परिषद अध्यक्ष साधना देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सदस्यों ने जन सरोकारों से संबंधित सवालों की बौछार लगा दी। बैठक पूरी तरह से सौहार्द वातावरण में आयोजित की गई। बैठक में बिजली , कृषि , सड़क, गली नली , सिचाई , शिक्षा जैसी समस्याओ सें संबंधित मामलों के निष्पादन को लेकर सदस्यों ने सदन से गुहार लगाई। बैठक का संचालन कर रहे डीडीसी अजीत कुमार ने कहा कि सभी सदस्यों की सवालों व समस्याओं के समाधान को लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी। जिले के अंदर चल रहे विभिन्न योजनाओं पर सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया। तथा शेष बचे कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करते हुए उसे पूर्ण करने का अनुरोध किया। साथ ही धरहरा में बनने वाले बहुउद्देश्यीय भवन न...