मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत सड़क आदि के निर्माण से जुड़ी 28 योजनाओं के एस्टीमेट की जांच के लिए नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने चार टीमों का गठन किया है। हर टीम में अलग-अलग महकमों के कार्यपालक अभियंता समेत चार-चार अधिकारी होंगे। इस संबंध में नगर आयुक्त ने नगर विकास प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग (प्रमंडल 1), स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण और भवन निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश जारी कर दिया है। 48 घंटे के अंदर स्थल जांच व एनओसी के संबंध में रिपोर्ट देने को कहा है। नगर आयुक्त के मुताबिक नगर निगम क्षेत्र में प्रस्तावित योजनाओं में बुडको द्वारा कुल 28 योजनाओं का तकनीकी अनुमोदन किया गया है। बीते 15 फरवरी को समीक्षा बैठक में डीएम द्वारा निगम क्षेत्र में प्रस्तावित योजनाओं में बुड...