मोतिहारी, जून 14 -- मोतिहारी। नगर निगम के उपमहापौर डॉ. लाल बाबू प्रसाद ने 12 जून को आयोजित सशक्त स्थायी समिति की बैठक में योजनाओं की सूची नहीं रखे जाने पर आपत्ति जतायी है। बैठक महापौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी, जिसमें उपमहापौर समेत निगम पार्षदों की उपस्थिति रही। डॉ. प्रसाद ने बताया कि बैठक का एकमात्र एजेंडा विभिन्न योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार करना था, लेकिन जब उन्होंने योजनाओं की सूची की मांग की तो वह उपलब्ध नहीं कराई गई। उन्होंने कहा, हम सभी को नगर निगम के 46 वार्डों के समग्र विकास पर कार्य करना है। नगर निगम के सभी 46 वार्डों में समान ढंग से राशि निर्गत करनी चाहिए। उपमहापौर ने आरोप लगाया कि योजनाओं की सूची बैठक में प्रस्तुत नहीं की गई, जिससे यह आशंका उत्पन्न होती है कि सभी वार्डों के साथ समानता नहीं बरती जा रही है। इस व...