चंदौली, सितम्बर 25 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज ब्लाक सभागार में बुधवार को खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने ब्लॉक कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में ग्राम पंचायतों में संचालित विभन्नि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान राज्य वृत्ति, केंद्रीय वृत्त व्यय, फैमिली आईडी, आवास पर समीक्षा कि गयी। खण्ड विकास अधिकारी ने संबंधित विभागीय कर्मियों से योजनाओं की सम्बन्धित पटल की आवश्यक जानकारी ली। उन्होने ने कहा कि सभी योजनाएं शासन की प्राथमिकताओं में हैं और इनका शत-प्रतिशत क्रियान्वयन समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप कार्य प्रगति लाने के निर्देश दिये। इस दौरान साहब सिंह, राजेन्द्र भारती, अजय कुमार, लक्ष्मण तिवारी, सत्यार्थ प्रकाश सहित ब्लॉक कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...