पाकुड़, दिसम्बर 29 -- उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न संचालित योजनाओं, विकास कार्यों एवं प्रशासनिक गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को आगामी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के सभी पर्यटन स्थलों का निरीक्षण सुनिश्चित करें तथा नियमित रूप से उनकी मॉनिटरिंग करते रहें। साथ ही उन्होंने धान अधिप्राप्ति कार्यों का निरंतर निरीक्षण एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों एवं अंचलों में कंबल उपलब्ध करा दिए गए हैं, अतः सभी जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही प्रमुख चौक-चौ...