महाराजगंज, अक्टूबर 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने कलक्ट्रेट में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन एसपी सोमेंद्र मीना के साथ किया। इस आधुनिक तकनीकी प्रणाली के माध्यम से अब जनपद की सभी गौशालाओं, विकास परियोजनाओं तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं की रियल टाइम लाइव मॉनिटरिंग एक ही प्लेटफॉर्म से की जा सकेगी। चरणबद्ध तरीके से स्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा, सफाई आदि को आईसीसीसी से जोड़ा जाएगा। प्रथम चरण में जनपद की समस्त गौशालाओं और 5 करोड़ से ऊपर की निर्माण परियोजनाओं को जोड़ा जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि आईसीसीसी के माध्यम से गौशालाओं में पशुओं की स्थिति, चारे और पानी की उपलब्धता, साफ-सफाई तथा अन्य सुविधाओं की सतत निगरानी की जाएगी। साथ ही सड़कों, भवनों, जलापूर्ति, विद्युत, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी परियोज...