जमशेदपुर, मई 24 -- पंद्रहवें वित्त आयोग और नगर विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) कार्यालय में बैठक हुई। अध्यक्षता उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने की। बैठक में योजनाओं की धीमी प्रगति पर चिंता जताने के साथ ही उपनगर आयुक्त ने सभी अभियंता को प्रत्येक सप्ताह प्रगति रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि काम में कोताही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रमुख निर्णय लेकर निर्देश दिए गए, जिसमें सालगाझुड़ी शवगृह का कार्य संतोषजनक नहीं मिलने पर संवेदक गुप्ता कंस्ट्रक्शन को नोटिस जारी किया गया। बिरसानगर सिदो-कान्हू चौक के पास स्टेडियम निर्माण में जमीन समतलीकरण और गोल पोस्ट लगाने के निर्देश दिए गए, ताकि बच्चे खेल सकें। भोजपुर घाट रिवर फ्रंट परियोजना की धीमी गति...