पटना, जुलाई 9 -- बुडको (बिहार शहरी आधारभूत संरचना) की ओर से क्रियान्वित की जा रही राज्य की सभी योजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाने और कार्य की गुणवत्ता को बेहतर बनाए रखने के लिये अब प्रतिदिन कार्यों की समीक्षा की जाएगी। बुडको एमडी अनिमेष कुमार पराशर की ओर से पदाधिकारियों को यह सख्त निर्देश दिया गया है। अब सभी जिलों की योजनाओं का प्रतिदिन समीक्षा होगी। बुडको एमडी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि समीक्षा रिपोर्ट मुख्यालय को उपलब्ध करवाएंगे। बुडको के माध्यम से मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना और शवदाह गृह निर्माण की कई परियोजनाएं तैयार की जा रही है। बुडको की कई योजनाएं जुलाई, अगस्त और सितंबर में पूरी होनी है। ऐसे में सभी योजनाएं तय समय पर पूरी हो इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों निरंतर निगरानी करेंगे। इसके लिए प्रतिदिन 11 बजे सुबह...