मेरठ, जुलाई 5 -- अपर मुख्य सचिव और मेरठ के नोडल अधिकारी नरेन्द्र भूषण ने कहा है कि सभी विभाग और अधिकारी योजनाओं की प्रगति में मेरठ को आगे आएं। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में मेरठ की स्थिति अच्छी न होने पर सुधार के निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मेरठ विकास और आर्थिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण केन्द्र है। ऐसे में अधिकारी शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें। शुक्रवार को विकास भवन सभागार में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत और नोडल अधिकारी नरेन्द्र भूषण की अध्यक्षता में विकास कार्यों के फ्लैगशिप स्कीम, सीएम डैश बोर्ड, नेडा विभाग, विद्युत विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभाग एवं जिले में संचालित बड़ी परियोजनाओ की प्रगति आदि विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा विकास कार्यो में नवाचारो का प्रयोग करें। विभागीय योजनाओं में शत प्र...