मिर्जापुर, अक्टूबर 16 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में कर एवं करेत्तर, स्टाफ मीटिंग, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड राजस्व से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। जिले को 34 योजनाओं को ए श्रेणी प्राप्त हुई हैं। डीएम ने बी और सी श्रेणी प्राप्त करने वाले विभागों के अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अगली बैठक में ए श्रेणी लाने का निर्देश दिए। जिले को डिजिशक्ति, राइट आफ वे, उत्पन्न राजस्व बनाम लक्ष्य, लो रिस्क भवनों के मानचित्रों की स्वीकृति, हाई रिस्क भावनों के मानचित्रो की स्वीकृति, पेट्रोल पंपों का सत्यापन मुद्रांकन, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना, मंडी आय, मंडी आवक में ए श्रेणी मिला है। इसके अलावा औषधि विक्रय लाइसेंस, संकलित नमूना एवं कृत कार्रवाई औषधि, संकलित नमूना एवं कृत कार्रवाई खाद्य, एनएफए...