गोड्डा, मई 3 -- पथरगामा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक अहम प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति और कार्यान्वयन की समीक्षा की गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण (पीएमएवाय-जी) के अंतर्गत अबुवा आवास", आवास प्लस सर्वे तथा आवास पंजीकरण की समीक्षा की गई। साथ ही मनरेगा के तहत क्रियान्वित योजनाएं जैसे बिरसा सिचाई कूप और बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत बागवानी कार्यक्रम की भी बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि वित्तीय वर्ष 2025-2026 में संचालित योजनाओं को समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावशाली तरीके से पूर्ण किया जा सके ताकि आम जनता को उनका लाभ सीधे मिल सके। हालांकि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्...