मैनपुरी, अप्रैल 24 -- डीएम अंजनी कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों में माह मार्च में खराब प्रगति वाले विभागों की गुरुवार को समीक्षा की गई। माह अप्रैल के अंत तक जिन योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं है, उनमें प्रत्येक दशा में सुधार लाया जाए। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि यदि माह के अंत तक मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर योजनाओं की प्रगति में सुधार न हुआ व निर्माणाधीन कार्यों में मानकों की अनदेखी की गई तो संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कठोरतम कार्रवाई होगी। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, फैमिली आईडी, नई सड़कों के निर्माण में डी श्रेणी, निपुण परीक्षा आंकलन, अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में सी श्रेणी में चल रहा है। संबंधित विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान दें और अपने विभागो...