छपरा, अप्रैल 22 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को जिला पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। मुख्य सचिव ने सारण जिले केराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, गृह विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, खेल विभाग, खान व भू-तत्व विभाग, परिवहन विभाग विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना व जनसम्पर्क विभाग, वाणिज्यकर विभाग , कला संस्कृति व युवा विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी अमन समीर ने मुख्य सचिव को बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तहत अभियान बसेरा के तहत सर्वेक्षित लाभार्थियों में से जिन्हें अपात्र घोषित किया गया है, इसका रैंडम सत्यापन वरीय पदाधिकारी के माध्यम से सुनिश्चित कराया जा रहा है। गृह विभाग के त...