सहरसा, दिसम्बर 12 -- सलखुआ, एक संवाददाता। सलखुआ प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हुई इस बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, कृषि, जीविका, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, मनरेगा, पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, आईसीडीएस सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी योजनाओं की प्रगति, कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर विशेष जोर देते हुए आवश्यक निर्देश दिए।प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 187 लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया गया है। इनमें से 174 को द्वितीय किस्त भी दी जा चुकी है, जबकि 156 घरों का निर्माण पूर्ण हो चुका है...