कोडरमा, जून 19 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने बुधवार को क्षेत्रीय भ्रमण कर विभिन्न सरकारी योजनाओं और संस्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नवसृजित मॉडल प्राथमिक विद्यालय डुमरडीहा का दौरा किया, जहां विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, व्यवस्था और शिक्षण कार्य को संतोषजनक पाया गया। विद्यालय के प्राचार्य द्वारा चारदीवारी निर्माण की मांग की गई, जिस पर उपस्थित कनीय अभियंता और सहायक अभियंता को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने डुमरडीहा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, जहां 25 नामांकित बच्चों में से केवल 3 बच्चे सुबह 8:30 बजे तक उपस्थित पाए गए। कम उपस्थिति पर उन्होंने सेविका, सहायिका और पर्यवेक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा और कार्रवाई की अनुशंसा की। निरीक्षण के क्रम में अबुआ आवास योजना के तहत ल...