पटना, नवम्बर 22 -- पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने शनिवार को विभाग में कामकाज शुरू कर दिया। मौके पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिला परिषद की संपत्ति को चिह्नित कर उन्हें विकसित किया जाएगा, जिससे विभाग की आय में वृद्धि हो और स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार मिल सके। ग्राम पंचायत स्तर पर योजनाओं के अनुश्रवण हेतु एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसमें राजनीतिक दल के सदस्य शामिल होंगे। मंत्री ने विभाग की संरचना एवं कार्यप्रणाली को समझा। पदाधिकारियों एवं कर्मियों से मुलाकात कर उनके दायित्वों के बारे में जानकारी ली। विभाग की संरचना एवं कार्यप्रणाली को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। साथ ही विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। मंत्री ने विभागीय पदाधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निगरानी के लि...