पाकुड़, अगस्त 7 -- लिट्टीपाड़ा। एसं प्रखंड सभागार कक्ष में गुरुवार को पंचायत स्तरीय योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षात्मक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में बीडीओ ने मनरेगा योजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिए। साथ ही बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत गड्ढा खुदाई, सीपीटी, बागवानी घेराबंदी जैसे कार्यों को लक्ष्यानुसार पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी पंचायतों से अद्यतन प्रगति रिपोर्ट की मांग की गई। साथ ही अनुसूचित जाति एवं महिला श्रमिकों की पीडी जेनरेशन, लेबर एंगेजमेंट, लंबित योजनाओं की शीघ्र पूर्णता, दीदी बाड़ी योजना एवं अबुआ आवास योजना में कार्ययोजना बन...