बिजनौर, नवम्बर 19 -- प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभागीय अधिकारी विकास योजनाओं को पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के आधार पर समयबद्धता के साथ पूरा करें ताकि जन सामान्य को उनका लाभ प्राप्त हो सकें। निर्देश दिए कि अधिकारी अपने विभाग से संबंधित विकास तथा जन कल्याणकारी योजनाओं की सविवरण जानकारी विधायक गणों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं। उनसे विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का शुभारंभ व लोकार्पण कराना भी सुनिश्चित करें। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। प्रभारी मंत्री ने जिले में विकास एवं निर्माण परियोजनाओं तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि विकास से संबंधित सभी...