अररिया, मई 5 -- अररिया, संवाददाता। रविवार को भी जिले के सभी नौ प्रखंडों में महिला संवाद का कार्यक्रम आयोजित हुआ। दो पालियों में कुल 36 जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाने की सूचना जिला प्रशासन और जिला जीविका के माध्यम से दी गई है। बताया गया कि रविवार को भी रथ में लगे ऑडियो विजुअल उपकरणों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं तक राज्य में संचालित योजनाओं से संबंधित सीएम का संवाद पहुंचाया गया। बताया गया कि रविवार को कुल मिलाकर लगभग 6500 महिलाओं की शिरकत रही। वहीं दावा है कि अबतक 1,32000 महिलाएं महिला संवाद कार्यक्रम में भागीदारी निभाते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही गांव समाज की बेहतरी के लिए सुझाव दिए। साथ ही उनकी आकांक्षाएं भी सामने आईं। कहा जा रहा है कि अब माहौल में इतना सकारात्मक बदलाव आ गया है कि महिलाएं न केवल बड़ी संख्या में घरों से निकल ...