लखनऊ, मई 5 -- लखनऊ, संवाददाता। कानपुर रोड, बंथरा स्थित एक निजी होटल में सोमवार को सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा 'सरोजनीनगर मंडल पदाधिकारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को केवल बूथ स्तर तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को समग्र दृष्टिकोण से समझकर जनता तक पहुंचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों की जानकारी सभी कार्यकर्ताओं को होनी चाहिए। जिससे जनता को योजनाओं का लाभ समुचित रूप से मिल सके। विपक्ष द्वारा किये जाने वाले दुष्प्रचार को भी रोका जा सके। समाजवादी पार्टी की विचारधारा पर तीखा प्रहार करते हुए विधायक ने कहा कि पीडीए की बात करने वालों के एजेंडे में सामान्य वर्ग की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने न केवल...