एटा, मई 2 -- जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, फैमिली आईडी, फार्मर रजिस्टर पर दिया जोर शुकव्रार को सीडीओ ने ब्लॉक कार्यालय सकीट का किया निरीक्षण एटा, हिन्दुस्तान संवाद। शुक्रवार को सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने सकीट ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद ग्राम पंचायत मजराजात सकीट में चौपाल का आयोजन किया। चौपाल में योजना की जानकारी न होने पर पंचायत सचिव अनुराग कुमार का वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं। शुक्रवार को सीडीओ ने ब्लॉक कार्यालय सक़ीट का निरीक्षण किया। निरीक्षण में खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ब्लॉक क्षेत्र के प्रत्येक गांव में प्रत्येक पात्र परिवार को दिया जाए। सीडीओ ने कहा कि सभी ग्रामवासी सरकारी योजनाओं की जानकारी रखें। तभी वह योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकेंगे। ग्राम स्तरीय कर्म...