पीलीभीत, मई 31 -- विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत जिलेभर में गोष्ठियां आयोजित कर किसानों को जागरूक किया जा रहा है। कृषि विभाग की योजनाओं से चिर परिचित कराया जा रहा है। इसी श्रृंखला में गांव देवीपुरा, चांट डांग उर्फ बल्देवपुर, घेरा रिछोला में आयोजित गोष्ठी में वैज्ञानिकों ने खेती किसानी के बारे में नई नई जानकारी प्रदान की। गोष्ठी में जिला कृषि अधिकरी नरेंद्रपाल ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। मौसम में बढ़ते हुए तापमान पर कृषि विभाग से अनुदान पर उपलब्ध सोलर पंप खेती के लिए बहुत लाभकारी साबित होंगे इस पर चर्चा की गई। कृषि बीज भंडार के माध्यम सेधान बीज पीआर-121, पीआर-128 अनुदान पर छूट काटकर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जिप्सम भी राजकीय कृषि बीज भंडार के माध्यम से छूट पर उपलब्ध कराई जा रही हे। कृषि विज्ञान केंद्र टांडा बिजैसी के...