बांका, सितम्बर 11 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्तरी कोझी पंचायत के पड़ावचक, तेलिया पहाड़ पंचायत के नवटोलिया, केंदुआर, पथड्डा, कैथा आदि गांव में सरकार के सहकारिता विभाग के तत्वावधान में सहकारी चौपाल सह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रणव मिथिला युवा संस्थान के कलाकारों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी गीत, संगीत एवं लधु कथा के माध्यम से दी। नुक्कड़ नाटक में युवा संस्थान कलाकारों मुख्य रूप से टीम लीडर मृत्युंजय कुमार, नाट्य कलाकार निखिल कुमार, स्वाती देवी, बेबी पांडे, कन्हैया झा, स्वाति कुमारी एवं जोगिंदर आदि ने भाग लिया। नुक्कड़ नाटक को देखने लोगों की भीड़ लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...