पूर्णिया, दिसम्बर 31 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। पूर्व प्रखंड प्रमुख द्वारा योजनाओं की गुणवत्ता और क्रियान्वयन को लेकर की गई शिकायत के बाद मंगलवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार जलालगढ़ पहुंचे और प्रखंड समिति फंड से बनी योजनाओं की जांच की। डीपीआरओ संजय कुमार ने बताया कि उन्हें इस संबंध में लिखित आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वर्तमान प्रखंड प्रमुख द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराया जा रहा है। इसी आवेदन के आलोक में स्थल निरीक्षण कर योजनाओं की जांच की गई है और रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को सौंपी जाएगी। इस मामले में पूर्व प्रखंड प्रमुख सहित दस पंचायत समिति सदस्यों का कहना है कि पंचायत समिति की बैठकें नियमित रूप से नहीं हो रही हैं। उनका आरोप है कि नियम के अनुसार हर दो महीने में बैठक होनी चाह...