मोतिहारी, अगस्त 9 -- तुरकौलिया, निसं। तुरकौलिया पश्चिमी पंचायत के योजनाओं की जाँच करने का आदेश डीएम सौरभ जोरवाल ने सदर एसडीओ को दिया है। डीएम ने एसडीओ को आदेश दिया है की योजनाओं की जांच कर नियमानुसार संबंधित लोगों पर करवाई करे। मालूम हो कि कोरैया गांव के रहने वाले राजद नेता अनीश आलम ने डीएम को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि वहां के मुखिया पंचायत सेवक के मिलीभगत से लाखो रूपये का सरकारी राशि का गबन किया है। वहा योजनाओं मे व्याप्त भ्रष्टाचार है। आवेदन में आरोप है कि पूर्व मे नलजल के मरम्मत के नाम पर करीब 30 लाख रुपये का गबन किया गया है। जिसकी राशि निकासी किया गया है, लेकिन योजना पूर्ण नहीं किया गया है। और उक्त योजना का काम पीएचडी से कराया जा रहा है। पीसीसी का कार्य घटिया किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य म...