गढ़वा, नवम्बर 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश यादव की अध्यक्षता में विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित सभी प्रमुख अवसंरचना, निर्माण व विकास योजनाओं की अद्यतन प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने विभागों से कहा कि विकासात्मक परियोजनाएं जिले के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए उनकी गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में राष्ट्रीय उच्च पथ, जिला परिषद, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, भवन प्रमंडल, जलापूर्ति प्रमंडल, विद्युत प्रमंडल, अनुसंधान प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सहित अन्य विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे। सभी वि...