गढ़वा, सितम्बर 19 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गुरुवार को समाहरणालय सभागार में डीसी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जेएसएलपीएस के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों और परियोजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक विमलेश शुक्ला ने विभिन्न संकेतकों पर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समीक्षा के क्रम में डीसी ने अधिकारियों और संबंधित पदाधिकारियों को योजनाओं की प्रगति में और तेजी लाने तथा निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि नए समूहों का गठन कर उनमें अधिक से अधिक परिवारों को जोड़ा जाए तथा सभी स्तर के संगठनों का अंकेक्षण समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाए। साथ ही बीसी सखी, किसानों और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सभी प्रविष्टियां निर्धारित समय पर पोर्टल पर दर्ज हों। डीसी ने निर्देश दिया कि आरसेटी ...