मऊ, सितम्बर 12 -- मऊ। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में हुई। अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चल रही योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाए और कार्यो में गुणवत्ता में कोई समझौता न हो। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि पंचायत स्तर पर विकास कार्यों की गति बढ़ाना ही इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेय जल, सड़क निर्माण, स्वच्छता, आवास योजना एवं ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को विस्तार से रखा और उनके समाधान के लिए सुझाव दिया गया। अध्यक्ष ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे। प्रत्येक कार्यों ...