उन्नाव, नवम्बर 10 -- उन्नाव। निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं में पहले से पंजीकृत श्रमिकों के नवीनीकरण सहित जीरो पावर्टी अभियान के तहत अधिक से अधिक श्रमिकों को लाभ दिलाया जाएगा। जीरो पाृॅवर्टी अभियान के सर्वे के बाद आगे की कार्रवाई के लिए 10 नवंबर को दोपहर 12 बजे बीडीओ सिकन्दपुर कर्ण कार्यालय में श्रम विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ बैठक/कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में बीडीओ फहद खान, सहायक श्रमायुक्त एसएन नागेश, श्रम प्रवर्तन अधिकारी राधेश्याम सिंह आदि रहे। कैम्प के दौरान जीरो पॉवर्टी अभियान के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के नवीनीकरण एवं योजनाओं से लाभान्वित कराए जाने पर चर्चा भी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...