कोडरमा, जनवरी 16 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। नगर पंचायत, कोडरमा की ओर से शुक्रवार को कई योजनाओं का शिलान्यास समाहरणालय परिसर में किया गया। इसमें झुमरी तिलैया नगर परिषद, कोडरमा नगर पंचायत एवं डोमचांच नगर पंचायत सहित विभिन्न योजनाएं शामिल हैं। इधर, विधायक डॉ नीरा यादव के प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह ने इस मामले में नाराजगी जताते हुए नगर विकास विभाग के सचिव के अलावा कोडरमा डीसी को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज करायी है। पत्र में कहा गया है कि नगर पंचायत के अधिकारियों ने विधायक को अपने स्तर से समय और दिन तय कर सूचना दे दी। विधायक से नगर पंचायत के अधिकारियों ने समय नहीं लिया। पत्र में कहा गया है कि विधायक ने नगर पंचायत क्षेत्र की अनुपयोगी योजनाओं का विरोध किया है। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने विकास योजनाओं के चयन को लेकर विरोध किया है। कहा गया ह...