कोडरमा, जुलाई 8 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। केंद्रीय मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक समाहरणालय सभागार में सोमवार को हुई। केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से हों। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के लाभुक तक पहुँचना चाहिए, और इसके लिए सतत निगरानी और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता की विशेष निगरानी का भी आदेश दिया। बैठक में जिले में क्रियान्वित हो रही विभिन्न केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं श...