सिमडेगा, जून 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को आईटीडीए द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में जनजातीय छात्रों, महिलाओं, बेरोजगार युवाओं एवं गरीब परिवारों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। डीसी ने उपस्थित अधिकारियों को योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन हेतु समयबद्ध कार्रवाई करने एवं लाभुकों तक योजनाओं का त्वरित लाभ पहुँचाने के निर्देश दिया। बैठक में प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा के दौरान आईटीडीए परियोजना निदेशक सरोज तिर्की ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 74,544 छात्र-छात्राओं ने ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया। इसमें से 74,019 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। उन्हों...