बगहा, मार्च 6 -- बचपन में ही हुनर सीखकर ट्रक, बस, ऑटो की खराबी दूर करने वाले मोटर मैकेनिकों की समस्याएं अनगिनत हंै। मोबिल-डीजल के बीच काम करने वाले मोटर मैकेनिक के इलाज से लेकर प्रशिक्षण तक की व्यवस्था नहीं है। रोज नई तकनीक वाले वाहन बाजार में आ रहे हैं। मैकेनिकों के लिए प्रशासन की ओर से किसी तरह के प्रशिक्षण की व्यवस्था नहीं है। प्रशासन जगह-जगह सड़क किनारे यात्री प्रतीक्षालय बना रहा है ताकि यात्री आसानी से वाहन से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें लेकिन गाड़ी खराब हो जाने पर कौन बनायेगा, इसके लिए कोई स्थाई गैराज की सुविधा नहीं है। सड़क किनारे गैराज होने से वाहन चालकों और मैकेनिक दोनों की समस्या का समाधान हो जाएगा। मोटर मैकेनिक का दर्द यह है कि सड़क कि नारे गैराज बनाते भी हैं तो प्रशासन अतिक्रमण का हवाला देकर उसे उजाड़ देता है। गैराज टूटने के बाद मोटर...