बगहा, सितम्बर 28 -- बेतिया के जंगी मस्जिद और लिबर्टी सिनेमा के पास बेकरी का काम करने वाले कारीगर कई प्रकार की समस्याएं झेल रहे हैं। एक समय ऐसा था जब इन कारीगरों के द्वारा तैयार की गयी सेवइयां, मीठा ब्रेड, तरह-तरह की नमकीन बिस्किट और अन्य खाद्य सामग्रियों की धूम जिले व उसके बाहर भी थी। यहां से इन खाद्य सामग्रियों की खरीदारी कर लोग जिले से बाहर भी ले जाते थे, लेकिन आज की स्थिति यह है कि ब्रांडेड ब्रेड व अन्य खाद्य सामग्रियों के बाजार में उपलब्ध हो जाने से इन कारीगरों के माल की बिक्री कम हो गयी है। सड़कों के किनारे अस्थायी दुकान लगाकर वे अपनी बेकरी में तैयार सामग्रियों की बिक्री कर रहे हैं। मोहम्मद अलाउदीन, शब्बीर अली, मोहम्मद मुस्तकीम, निषाद हैदर, असलम खां, मोहम्मद असलम मियां, सोनू कुमार, आसिफ रजा, अजय कुमार, राहुल कुमार, अमन, मोहम्मद शाहनव...