देवरिया, जुलाई 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। मनरेगा में कार्य करने वाले श्रमिकों के साथ-साथ मकान निर्माण, राजमिस्त्री, हेल्पर, मिट्टी कार्य, बढ़ई, पेंटर, प्लंबर, सटरिंग कार्य, सड़क निर्माण तथा ईंट-भट्ठों पर कार्यरत श्रमिकों सहित 40 प्रकार के निर्माण कार्यों में संलग्न श्रमिकों का पंजीकरण भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत होगा। इसके उपरांत श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि पंजीकृत श्रमिकों को अटल आवासीय विद्यालय योजना के अंतर्गत कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को स्मार्ट क्लास और हॉस्टल सुविधा सहित निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है। निर्माण कामगार मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना के अंतर्गत न्यूनतम 50 से 90 हजार तक की सहायता दी जाती है। कन्या विवाह सहायता योजना...