बुलंदशहर, जनवरी 29 -- सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर युवा स्वरोजगार शुरू कर रहे हैं। इसको लेकर डीआईसी के अधिकारी भी योजनाओं से युवाओं को अवगत करा रहे हैं। प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना शुरू हुई। जिसके तहत जिले से करीब 500 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। इस योजना के तहत 5 लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा। साथ ही यह ऋण बिना ब्याज के होगा। इसके जरिए युवा अपने रोजगार को आसानी से शुरू कर सकेंगे। ऋण चुकाने की अवधि 5 वर्ष है। योजना के संबंध में डीआईसी के अधिकारी युवाओं को लगातार जागरुक कर रहे हैं। जिससे अधिकांश युवा इसका लाभ ले सकें। मात्र 9 लोगों को मिला है ऋण डीआईसी अधिकारियों के अनुसार करीब 500 से अधिक लोगों के रजिस्ट्रेशन मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना के तहत हो गए हैं। जिन...