कौशाम्बी, जुलाई 16 -- कलक्ट्रेट उदयन सभागार में विश्व युवा कौशल दिवस पर रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस दौरान कौशल प्रदर्शनी लगाई गई। जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने कहा कि आप जिस क्षेत्र में व्यापार करना चाहते हैं, उसमें पूरा ध्यान केंद्रित करते हुए मेहनत से कार्य करें। सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। इन योजनाओं का लाभ उठाकर खुद का रोजगार करें तथा अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान करें। चायल क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि कौशल विकास अपने आप में बहुत बड़ा शब्द है। आज के समय में किसी भी कौशल में निपुण व्यक्ति की बहुत मांग है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार अनेक योजनाएं संचालित कर...