लातेहार, अक्टूबर 13 -- लातेहार,संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण कार्यालय के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभाग से संचालित प्रमुख योजनाओं की प्रगति, पोषण सेवाओं की स्थिति एवं आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की गई। डीसी ने पोषण ट्रैकर, समर कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति, सेविका सहायिका रिक्तियां, आंगनबाड़ी केंद्रों में आधारभूत संरचना, बाल संरक्षण समेत अन्य विषयों की समीक्षा की। उन्‍होने कहा कि योजनाओं का लाभ योग्‍य लाभुकों को मिले, इसका हमेशा ख्‍याल रखा जाना चाहिए। इस दौरान डीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सीडीपीओ को समयबद्ध लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेब्रम ने बताया कि पूरक पोषाहार का वितरण अगस...