रांची, सितम्बर 11 -- खूंटी, संवाददाता। उपायुक्त आर. रॉनिटा ने गुरुवार को आकांक्षी प्रखंड कर्रा का दौरा कर विभिन्न योजनाओं और सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक समय पर पहुंचाने और गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण की शुरुआत राजकीय मध्य सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय हारुहप्पा से हुई। उपायुक्त ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता, पेयजल सुविधा, छात्र-शिक्षक उपस्थिति और कक्षाओं में पढ़ाई की स्थिति की जांच की। उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना का भी निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता और मेन्यू के अनुसार उपलब्धता को परखा। मौके पर उन्होंने छात्रों से संवाद कर पढ़ाई-लिखाई के बारे में ...