महाराजगंज, मई 29 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने अपने कैम्प कार्यालय पर जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनीं। समस्याओं के निस्तारण का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। लोगों को योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि योजनाओं का लाभ पहुंचाने में लापरवाही अक्षम्य है। जनसुनवाई के दौरान जमीन विवाद, पेंशन में देरी, प्रधानमंत्री आवास योजना में चयन न होना, आयुष्मान कार्ड न बन पाना, शौचालय निर्माण, राशन कार्ड संबंधी दिक्कतें, तथा विधवा व दिव्यांग पेंशन जैसे मामलों की अधिकता रही। मंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्रता के बावजूद जिन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, उनकी सूची बनाकर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं ज...