सीतामढ़ी, फरवरी 26 -- सीतामढ़ी, कार्यालय संवाददाता। समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में बाल संरक्षण एवं जिला समाज कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों, बाल संरक्षण इकाई और अन्य हितधारकों ने भाग लिया। बैठक में जिले में संचालित समाज कल्याण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और उनके प्रभावी कार्यान्वयन के लिए जरूरी निर्देश दिए गए। बाल संरक्षण, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, प्रखंड, पंचायत व वार्ड स्तरीय बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक नियमित करने, परवरिश योजना, स्पांसरशीप, ट्रांसजेंडर, सामाजिक सुरक्षा के योजना परिवार लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टि, राष्ट्रीय लक्ष्मी बाई योजनाओं सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा और पुनर्वास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। वरीय उप समाहर्ता -सह- सह...