रांची, अक्टूबर 11 -- रांची। संवाददाता धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन सचिवालय के नेताजी सभागार में शुक्रवार को झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा की अध्यक्षता में विभागीय उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभाग के सचिव कृपानंद झा, कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी, सभी आईटीडीए परियोजना निदेशक, जिलों के कल्याण पदाधिकारी तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभाग की विभिन्न योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि राज्य सरकार अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के प्रति पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने कहा कि योजनाओं की नियमित समीक्षा से पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होती है। अधि...