बेगुसराय, नवम्बर 23 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। सरकारी योजनाओं के लाभ से अबतक वंचित योग्य लाभुकों को अब शिविर लगाकर योजनाओं से लाभान्वित किए जाने की मुहिम सरकारी तौर पर शुरू की गई है। इस बाबत बीडीओ अभिषेक राज ने तेघड़ा एसडीएम के पत्र के आलोक में 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक पंचायतवार शिविर लगाने की तिथि निर्धारित कर दी है। बीडीओ ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आवास योजना, लोहिया स्वच्छता योजना समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित योग्य लाभुकों के लिए संबंधित पंचायतों के पंचायत भवन या पंचायत सरकार भवन पर शिविर का आयोजन किया गया है। इस आशय का पत्र सभी पंचायत सचिवों व संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को पत्र के जरिए दी गई है। 25 नवंबर को प्रथम पाली में 10:30 बजे ...