महाराजगंज, दिसम्बर 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं को लेकर निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया। डीएम के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम निचलौल सिद्धार्थ गुप्ता को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा सैकड़ों लोगों का खाता बंद कर दिया गया है। बंद खाते को चालू कराने पर एक लाख रुपये का सालाना आय प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। जो खाता धारक आय बनवाकर दे रहे है, उनका खाता चालू हो जाता है और जिन लोगों द्वारा नहीं दिया गया उनका खाता हमेशा के लिए बंद कर दिया गया। ऐसी गंभीर समस्या को देखते हुए तत्काल समाधान किया जाना जरूरी है। जिले में जितने भी बैंक है उन बैंकों के द्वारा खाता धारकों का एनपीसीआई नहीं किया जा रहा है। इसके कारण विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पें...