बेगुसराय, जून 17 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। राज्य सरकार और नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा निगम क्षेत्रों में संचालित योजनाओं के त्वरित निष्पादन एवं योजनाओं का लाभ आमलोगों तक पहुंचाने के उदेश्य से जिला स्तरीय अधिकारी व निगम के जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर स्थल निरीक्षण व अनुश्रवण करना है। इन चीजों को ध्यान में रखते हुए निगम क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं जैसे योजनाओं का क्रियान्वयन, स्वच्छता, जल-जमाव, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वास्थ्य सुविधाएं, विधि व्यवस्था, नगर सौंदर्यीकरण, यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण, बिजली आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एक व दो आदि से संबंधित शिकायतों समस्याओं के निराकरण होगा। इसके लिए नगर आयुक्त ने विभिन्न वार्डों में स्थल निरीक्षण व अनुश्रवण के लिए तिथिवार वार्डों की सूची ...